सरकारी योजना

इस स्कीम में एक बार लगाए पैसा हर महीने मिलेंगे 4950 रुपए

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में एक बार पैसे जमा

इस स्कीम में एक बार लगाए पैसा हर महीने मिलेंगे 4950 रुपए

Money invested once in this scheme will get Rs 4950 every month

chomucity

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में एक बार पैसे जमा करने पर आपके अकाउंट में हर महीने आजीवन पैसे आता रहेगा. वैसे तो स्कीम की अवधि 5 साल की होती है, लेकिन इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है

ज्वॉइंट अकाउंट के फायदे

Benefits of joint account

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर अभी 6​.6​ फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 4.5 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं

आपके अकाउंट में कितने पैसे आएंगे और किस हिसाब से आएंगे

How much money will come in your account and how will it come

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आपकी कुल जमा पर जो सालाना ब्याज मिलता है, उसे 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है. इससे जो रकम तय होती है, वह हर महीने आपके अकाउंट में आती है. अगर आपने ज्वॉइंअ अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये जमा किए हैं तो 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 59400 रुपये होगा.

इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाएगा. इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 4950 रुपये होगा. सिंगल अकाउंट के तहत 4.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो मंथली आने वाला ब्याज 2475 रुपये होगा.

इस स्कीम का लाभ कौन ले सकते हैं

Who can take advantage of this scheme

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. जो लोग किसी निवेश के विकल्प के जरिए रेगुलर मंथली इनकम करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम बेहतर है. रिटायरमेंट के बाद निवेश योजनाओं में भी यह पॉपुलर स्कीम है.

अपना अकाउंट कैसे खोले

how to open your account

अगर पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ होने चाहिए. ये डॉक्युमेंट हैं

तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भरें और इन्हें उसके साथ सबमिट कर दें. अकाउंट शुरू करने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक जमा करना होता है. फॉर्म पर नॉमिनी का नाम भी देने की सुविधा है

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button