सरकारी योजना

श्रमिक कार्ड के लाभ 2021-22, मजदूर कार्ड के फायदे क्या है जाने

लेबर कार्ड का लाभ कैसे ले, Benefits Of Labour Card

श्रमिक कार्ड के लाभ 2021-22, मजदूर कार्ड के फायदे क्या है जाने

ChomuCity.In

Labour Card Ka Labh, श्रमिक कार्ड का फायदा, श्रमिक कार्ड का लाभ कैसे लें, आदि की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पूरी पढे ।

श्रमिक कार्ड ( Labour Card )

श्रमिक कार्ड योजना को गरीब मजदूरो के लिए लागू की गई है । लेबर कार्ड योजना को दिनदहाड़े मजदूरी करने वाले मजदूर या फिर वे मजदूर जो नरेगा मे काम करते है उनके लिए लागू की गई है । श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड क्या है इस योजना का लाभ कैसे मिलता है, योग्यता क्या होगी, आवेदन कैसे होगा आदि की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिर तक पूरा पढे ।

श्रमिक कार्ड के लाभ 2021-22, लेबर कार्ड का लाभ कैसे ले

किसी भी श्रेणी के श्रमिक हो या मजदूर हो चाहे वे किसी भी राज्य के निवासी हो यदि वह दैनिक मजदूरी यह श्रमिक निर्माण का कार्य करते हैं तो वे अपने आप को श्रम विभाग के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात वे श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे। और श्रमिक कार्ड का लाभ व श्रमिक कार्ड के फायदे भी प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी श्रमिक व मजदूर जो दैनिक मजदूरी करता है या बेलदारी करता है या भवन निर्माण से संबंधित कार्य करता है तो वह अपना पंजीकरण श्रम विभाग की वेबसाइट के द्वारा कर सकता है।

एक बार यदि आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाता है तो उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड के द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

  • लेकिन उसके लिए आपके पास यह प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  • कि आप किस गांव, शहर या स्थान पर मजदूरी का काम करते हैं।
  • इसकी पूरी जानकारी और आपकी पूरी डिटेल होनी चाहिए।
  • उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा
  • तथा श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ही डाली जाएगी  ।

श्रमिक कार्ड से मिलने वाली सरकारी योजनाओ की सूची

  • पेंशन
  • मातृत्व लाभ
  • उपचार के लिए चिकित्सा राशि
  • शिक्षा सहायता
  • दुर्घटना के मामले में सहायता
  • मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
  • घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
  • कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
  • काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
  • लाभार्थी की बेटी की शादी के लिए राशि
  • सब्सिडी वाली बिजली

श्रम विभाग मे अपना पंजीकरण कौन-कौन करवा सकते है

वे सभी लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं

  • सभी बेलदार
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • पेंटर
  • मकान बनाने वाला कारीगर ( मिस्त्री )
  • रोड पर काम करने वाले मजदूर

यदि देश में कोई भी व्यक्ति हो चाहे किसी भी राज्य का निवासी हूं यदि वह ऊपर बताई गई सूची में आता है तो श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ होने आवश्यक है

श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो के बारे मे बताया गया है जो की आपके पास होने आवश्यक है ।

  • जन आधार कार्ड मजदुर कार्ड के लिए अनिवार्य
  • मजदुर कार्ड आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • परिचय पत्र
  • राशन कार्ड
  • जॉब कार्ड अगर बना है तो
  • आवेदन फॉर्म
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • इतने डॉक्यूमेंट के साथ राजस्थान मजदुर कार्ड बनाया जा सकता है
  • काई भी प्रमाण पत्र जि‍समें आयु का उल्‍लेख हो & 1 वर्ष में 90 दि‍न नि‍र्मा‍ण श्रमि‍क का कार्य करने का प्रमाण पत्र

 

श्रमिक कार्ड कौन-कौन बनवा सकते है

श्रमिक कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह की मजदूरी करता हो ।

यह भी पढ़ें:-

श्रमिक कार्ड के लाभ 2021-22, मजदूर कार्ड के फायदे क्या है जाने

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़, लेबर कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़

Shramik Card Yojana 2021-22, श्रमिक कार्ड लाभार्थी सूची

उजाला योजना क्या है ओर कैसे मिलता है इसका लाभ, जाने योग्यता, दस्तावेज़, ऑनलाइन आवेदन


श्रमिक कार्ड

श्रमिक कार्ड योजना

श्रमिक कार्ड राजस्थान

मजदूरी कार्ड के फायदे

मजदूरी कार्ड क्या है

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें

श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Shramik Card || Shramik Card Rajasthan || Shramik Card Scheme ||  Shramik Card Yojana || Shramik Card Scheme Rajasthan || Shramik Card Labh || Shramik Card Toll Free Number || Shramik Card Toll Free Number Rajasthan

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button