चौमूँ आस-पासताजा समाचार

जनकल्याण हॉस्पिटल में रीड की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन-

Hospital Chomu: जनकल्याण हॉस्पिटल में रीड की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन-

जनकल्याण हॉस्पिटल में रीड की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन-

डॉ एनसी निठारवाल की टीम की मेहनत लाई रंग,,,

चौमूं: शहर के कचोलिया रोड स्थित जनकल्याण हॉस्पिटल चौमूं में काफी संख्या में मरीजों की रीड की हड्डी के सफल ऑपरेशन किए गए।

सभी मरीज ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही बिना किसी दर्द पीड़ा के आराम से वार्ड में घूम फिर रहे हैं। जनकल्याण हॉस्पिटल चौमूं में मरीज निजामुद्दीन खान पुत्र गफूर खान निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर की रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज 2 वर्षों से कमर दर्द व पैरों की सुन्न से काफी परेशान था।

शहर के आसपास के अनेक हॉस्पिटलों में दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं आया फिर मरीज को शहर के जनकल्याण हॉस्पिटल चौमूं के बारे में बताया जहां मरीज के परिजनों ने मरीज को जनकल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। चिकित्सक टीम द्वारा मरीज को रीड की हड्डी के ऑपरेशन की सलाह दी गई।

मरीज के परिजनों की अनुमति के बाद मरीज की रीड की हड्डी का ऑपरेशन किया गया।

मरीज ऑपरेशन के दूसरे दिन ही आराम से वार्ड में घूम फिर रहा है।

रीड की हड्डी का दूसरा मरीज हनुमान सहाय शर्मा पुत्र गणेश नारायण शर्मा निवासी केरिया का बास

बगरू जयपुर की रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया।मरीज पिछले 8 वर्षों से कमर दर्द

व पैरों की सुन के कारण काफी परेशान था।

मरीज अनेक जगह मालिश करवाने फिजियो थेरेपी करवा कर थक चुका था ,मरीज के रिश्तेदारों ने जनकल्याण हॉस्पिटल चौमूं में दिखाने की सलाह दी।मरीज के परिजनों ने मरीज को जनकल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां मरीज की जांच एमआरआई देखने के बाद चिकित्सक टीम द्वारा रीड की हड्डी के ऑपरेशन की सलाह दी गई। मरीज के परिजनों की सहमति के बाद मरीज की रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया।

मरीज दूसरे दिन से बिना किसी दर्द व पीड़ा के आराम से घूम कर रहा है।

रीड की हड्डी का तीसरा मरीज मोहनी देवी जाट पत्नी कैलाश चंद्र जाट निवासी दया किशन बाबा की ढाणी अमरपुरा कि रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया।

मरीज 10 वर्षों से कमर दर्द व पैरों के सुन के कारण काफी परेशान थी मरीज आसपास के मालिश कराने वालों व झाड़-फूंक करवाने वालों से खूब दिखा चुकी थी। जिस कारण मरीज की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई और मरीज को दोनों पैरों से चलने में काफी परेशानी होने लगी तथा मरीज सोने उठने बैठने में काफी परेशान होने लगी तो मरीज के पति ने जनकल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक टीम द्वारा मरीज की रीड की हड्डी का ऑपरेशन की सलाह दी गई। मरीज के पति व परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन को ऑपरेशन की सहमति प्रदान कर मरीज मोहनी देवी का सफल रीड की हड्डी का ऑपरेशन करवाया मरीज ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही वार्ड में आराम से घूम फिर रही है रीड की हड्डी का चौथा मरीज मरीज इशाक मोहम्मद पुत्र अलफू दीन की रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया।

मरीज इसाक मोहम्मद कुछ कदम चल कर बैठ जाता था,मरीज के दोनों पैरों में सुन वह कमर में भयंकर दर्द थामरीज को आसपास के अनेक हॉस्पिटल में दिखा चुके परिजन काफी परेशान हो चुके थे।

परंतु कोई भी संतुष्ट पूर्वक इलाज नहीं मिला मरीज के परिजनों ने मरीज को जनकल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक टीम द्वारा मरीज को एमआरआई जांच देखने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी गई मरीज व परिजनों की अनुमति के बाद चिकित्सक टीम द्वारा रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही मरीज आराम से वार्डों में घूम फिर रहा है ।

जनकल्याण हॉस्पिटल के संस्था प्रबंधक निदेशक डॉ. एन.सी. निठारवाल व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण स्पाइन सर्जन डॉ भानु कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के जनकल्याण हॉस्पिटल चौमूं में लगातार रीड की हड्डी कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण ,घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण के अनेक सफल ऑपरेशन स्पाइन व ट्रोमा विशेषज्ञ टीम द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

अभी 6 रीड की हड्डी वाले मरीजों के कमर की रीड की हड्डी में नसों पर काफी दबाव था, जिस कारण मरीजों को दोनों पैरों में सुन व चलने फिरने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, जिसको आधुनिक तकनीक द्वारा ऑपरेशन कर सही कर दिया गया है l अब सर्जरी के बाद सभी मरीज बिना किसी पीड़ा के आराम से खड़ा हो कर चल फिर सकते है।

Chomu की ताजा खबरें देखें सबसे पहले – www.ChomuCity.in वेबसाइट पर || Chomu Samachar || Chomu News || Chomucity News

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button