सरकारी योजना

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन – Rajasthan Labor Card Online Application

Rajasthan Labor Card Online Application, मजदूर कार्ड कैसे बनवाये

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन – Rajasthan Labor Card Online Application

 

www.ChomuCity.in

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन | राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण 2021 | राजस्थान लेबर कार्ड कैसे बनवाए | राजस्थान मजदूर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | Shramik Card Registration | Labor Card Online Apply, राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए

Rajasthan Labor Card Online Application, मजदूर कार्ड कैसे बनवाये

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की Rajasthan Shramik Card ( लेबर कार्ड राजस्थान / मजदूर कार्ड ) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है । अगर आप श्रमिक कार्ड के बारे मे अधिक जानना चाहते है तो हम उसका लिंक इस आर्टिकल मे उपलब्ध करवा देंगे जिसपर क्लिक करके आपको श्रमिक कार्ड से जुड़ी जो भी जानकारी चाहिए आप वो जान सकते है ।

 

राजस्थान श्रमिक कार्ड 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन

आपको बता दे की राजस्थान के लोग ही नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड / लेबर डायरी बनवा सकते है । क्योकि सभी राज्यो मे लेबर कार्ड / Shramik Card बनवाने के पोर्टल अलग-अलग है । ओर आवेदन प्रक्रिया भी अलग-अलग है । अब जो भी लाभार्थी अपना श्रमिक कार्ड बनवाकर राजस्थान की श्रमिक कार्ड से मिलने वाली योजनाओ का लाभ लेना चाहते है वो अपना लेबर कार्ड इस प्रकार बनवा सकते है ।

राजस्थान श्रमिक कार्ड ( Rajasthan Labor Card ) बनवाने की प्रक्रिया इस प्रकार है ।

  • आपको अपना श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) बनवाने के लिए एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  • एसएसओ पोर्टल खुलने पर आपको लॉगिन करना होगा ।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन हो सकते है अन्यथा आपको यूजरनेम ओर पासवर्ड बनाना होगा ।
  • लॉगिन होने के बाद आपको “LDMS” सर्च करके उस पर क्लिक करना है ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप “श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (LDMS)” वेबसाइट खुल जायेगी ।
rajasthan-shramik-card-online-apply
राजस्थान श्रमिक कार्ड 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • यहाँ पर आपको “BOCW Welfare Board” पर क्लिक करके “Beneficiary Registration” पर क्लिक करना है ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
  • यह फॉर्म कुल 12 खण्डों में विभाजित है जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है ।

1. Basic Details (सामान्य जानकारी)

rajasthan-labor-card-inforamation, Search-Duniya
Basic Details (सामान्य जानकारी)
  • इस फॉर्म मे अगर आप राजस्थान के मूल निवासी है तो Yes को सलेक्ट करे अन्यथा No को सलेक्ट करे ।
  • फिर आपको फॉर्म में आपको जन आधार नंबर, आवेदक का नाम, आवेदक के पति/पिता का नाम, लिंक, एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना है ।

2. Present Address of Beneficiary ( लाभार्थी का वर्तमान पता )

Present-Address-Of-Beneficiary, Search-Duniya
Present Address of Beneficiary ( लाभार्थी का वर्तमान पता )
  • फॉर्म के इस सेक्शन में यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” एवं यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो “Urban” को सेलेक्ट करें ।
  • इसके बाद फॉर्म में आपको अपने वर्तमान पते का विवरण दर्ज करना है जैसे – जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, पिन कोड एवं सभा आदि जानकारी का चयन करना है ।

3. Permanent Address Of Beneficiary ( लाभार्थी का स्थायी पता )

Permanent-Address-Of-Beneficiary, Shramik-Card
Permanent Address Of Beneficiary ( लाभार्थी का स्थायी पता )
  • फॉर्म के इस सेक्शन में उम्मीदवार को अपने परमानेंट स्थाई निवास का की जानकारी भरनी है । यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” एवं यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो “Urban” को सेलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद फॉर्म में आपको अपने वर्तमान पते का विवरण दर्ज करना है जैसे – जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, पिन कोड एवं सभा आदि जानकारी का चयन करना है ।

 

4. Bank Detail ( बैंक का विवरण )

  • इस सेक्शन में आवेदकों को अपनी बैंक की जानकारी को दर्ज करना है जैसे – बैंक का आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, खाताधारक का नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक का पता, और पैन कार्ड नंबर आदि दर्ज करना है ।

 

5. Other Details

Shramik-Card-Form-Kaise-Bhare, Shramik-Card-Yojana
Shramik Card Form Kaise Bhare

फॉर्म के इस सेक्शन मे आपको बहुत सी जानकारी भरनी है जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है ।

  • श्रेणी – आप किस श्रेणी से है General, OBC, SC, ST, SBC आपको अपनी श्रेणी का चयन करना है.
  • जन्मतिथि
  • उम्र
  • शैक्षणिक योग्यता
  • वैवाहिक स्थिति
  • ESI number of applicant (17 Digits)
  • EPF number of applicant (14 Digits)
  • आधार नंबर
  • यदि आप बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है तो “Yes” पर क्लिक करें अन्यथा “NO” पर ।
  • यदि आप बीपीएल श्रेणी में आते हैं तो उसका नंबर दर्ज करें ।
  • आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आते है तो “Yes” पर क्लिक करें अन्यथा “NO” पर
  • यदि आप आते हैं तो उसका नंबर दर्ज करें ।
  • Construction Worker Certificate Issued By
  • Labour Inspector /Trade Union आदि की डिटेल्स दर्ज करनी है ।

 

6. Name And Address Of Employers Of The Last 12 Months (Including Current Employer)

पिछले 12 महीनों के नियोक्ताओं का नाम और पता (वर्तमान नियोक्ता सहित)

श्रमिक-कार्ड-ऑनलाइन-अप्लाई, Search-Duniya
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
  • इस सेक्शन में आपको पिछले 12 महीनों के नियोक्ताओं का नाम और पता (वर्तमान नियोक्ता सहित) की जानकारी भरनी है ।
shramik-card-form-Family-Details, Search-Duniya
7. Family Details ( पावारिक विवरण )
  • फॉर्म के इस सेक्शन मे आपको परिवार की जानकारी भरनी है ।

 

9. Attachments

Shramik Card Form Important Documents, Search-Duniya
Shramik Card Form Important Documents
  • राजस्थान श्रमिक पंजीकरण फॉर्म के इस सेक्शन में आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र का प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करना होगा ।

10. Download Construction Worker Certificate Format ( निर्माण श्रमिक प्रमाणपत्र प्रारूप डाउनलोड करें )

घोषणा पत्र ( अ ) – नियोजक / सम्पत्ति मालिक द्वारा निर्माण श्रमिक प्रमाणपत्र प्रारूप डाउनलोड करें, search-duniya

घोषणा पत्र ( ब ) –  – ठेकेदार द्वारा shramik-card-form-download

घोषणा-पत्र ( स ) – संस्थान/फर्म जो कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं है एवं निर्माण संबंधी कार्यो में कार्यरत है

घोषणा पत्र ( द ) – निर्माण श्रमिक यूनियन द्वारा

11. Labour Office Detail ( श्रम कार्यालय का विवरण )

Labour-Office-Detail, shramik-card-portal
Labour Office Detail

12. Declaration

shramik-card-declaration
Shramik Card Declaration

इस खंड में आपको “I hereby” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर “submit” के बटन पर क्लिक करना होगा ।

इस प्रकार ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करने पर आप राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन ( Rajasthan Lebar Card ) मजदूरी कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है ।

 

राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे

Rajasthan Shramik Card Application Status अगर आप राजस्थान मजदूरी कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके चेक कर सकते है ।

  • श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको राजस्थान लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट के होम पर पर आपको “Verify Registration No./License No./Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा ।
rajasthan-labour-card-application-status, shramik-card-status, shramik-card-status
rajasthan labour card application status
  • इसके नीचे बॉक्स मे आपको Application Number डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • फिर आपके सामने आवेदन का स्टेटस आ जाएगा । ओर आप अपने श्रमिक कार्ड के आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है ।

 

श्रमिक कार्ड लिस्ट / लेबर कार्ड लिस्ट ( Shramik Card List ) मजदूर कार्ड लिस्ट मे नाम कैसे देखे

राज्य के जो भी श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड / मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किए है वे अपना नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट मे देख सकते है । लेबर कार्ड सूची / मजदूर कार्ड लिस्ट मे जिन श्रमिकों का नाम आएगा सरकार उन्हे ही श्रमिक कार्ड से जुड़ी योजनाओ का लाभ प्रदान करेगी । अगर आप लेबर कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते है तो आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है । राजस्थान श्रमिक कार्ड का लाभ केवल राजस्थान के मजदूरो को ही दिया जायेगा ।

 

लेबर कार्ड लिस्ट राजस्थान मे अपना नाम देखने की जानकारी

  • लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड / श्रमिक कार्ड लिस्ट का विवरण देखने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है किल्क्क करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • इस पेज मे बहुत सी योजनाए है लेकिन आपको श्रमिक कार्ड धारक के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने पर आपके सामने अगला पेज खुलेगा इस पेज मे आपको स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखे के ऑप्शन पर किक्क करना है ।
  • फिर आपके सामने अगला पेज खुलेगा इस पेज मे आपको श्रमिक कार्ड लिस्ट को अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर मे किसी को भी सलेक्ट करके भरना है ।
  • फिर आपके सामने खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करना है । इसके बाद आपके सामने मजदूर कार्ड लिस्ट / लेबर कार्ड लिस्ट / श्रमिक कार्ड लिस्ट आ जायेगी ।

 

मजदूर कार्ड योजना 2021 अपने के श्रमिक कार्ड धारको को सूचना कैसे देखे

राज्य मे जो भी लाभार्थी अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड की सूचना देखना चाहते है तो इसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है ।

  • आपको अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड की सूचना देखने के लिए जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा ।
  • फिर आपको योजनाओ की सूची मे श्रमिक कार्ड योजना को सलेक्ट करना होगा ।
  • फिर आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • इस पेज मे आपको अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारको की सूचना देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज मे आपको कुछ जानकारी जैसे क्षेत्र का प्रकार, Module नगर निकाय आदि का चयन करना होगा ।
  • फिर आपके सामने पूरी जानकारी आ जायेगी ।

 

मजदूर कार्ड योजना 2021 अपने नियोक्ता के बारे मे कैसे जाने

अगर आप मजदूर कार्ड योजना / लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड योजना के नियोक्ता के बारे मे जानना चाहते है तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा । फिर आपको होम पेज पर services के ऑप्शन पर किक्क करना है ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ योजनाओ की लिस्ट खुलेगी जिनमे से आपको श्रमिक कार्ड योजना को सलेक्ट करना है ।
  • फिर आपके सामने अगले पेज मे अपने नियोक्ता के बारे मे जाने के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा । इस फॉर्म मे आपको जिला, गनर, निकाय आदि का चयन करना है ।
  • फिर आपको खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करना है । फिर आपके सामने पूरी जानकारी आ जायेगी ।

 

श्रमिक कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल मे माध्यम से हमने आपको श्रमिक कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है । यदि इसके बाद भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप नीचे बताए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के द्वारा लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है ।

Helpline Number – 18001806127
Email Id – jansoochna@rajasthan.gov.in

 

यह भी पढ़ें-

श्रमिक कार्ड योजना क्या है

मजदूर कार्ड योजना का लाभ कैसे ले सकते है

राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवा सकते है जानने के लिए क्लिक करे

श्रमिक कार्ड से 2021 मे लाभ कैसे मिलता है जानने के लिए क्लिक करे

श्रमिक कार्ड / मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या होने चाहिए

 

#स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें राजस्थान, #मजदूर कार्ड ऑनलाइन राजस्थान check, #श्रमिक पंजीयन की स्थिति राजस्थान, #श्रमिक कार्ड डाउनलोड राजस्थान, #Rajasthan Shramik Card, #Rajasthan Shramik Card Ke Fayde, #Rajasthan Shramik Card, #Rajasthan Shramik Card Status, #Rajasthan Shramik Card List, #Rajasthan Shramik Card Registration, #Rajasthan Labour Department

 

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button