सरकारी योजना

Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना

दुर्घटना मृत्यु या घायल स्कीम ऑनलाइन पंजीयन

Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना

दुर्घटना मृत्यु या घायल स्कीम ऑनलाइन पंजीयन

Rajasthan दुर्घटना मृत्यु या घायल स्कीम – राजस्थान सरकार द्वारा लेबर कार्ड धारको के लिए दुर्घटना में घायल व मर्त्यु कि दशा में सहायता राशी देनी कि योजना शुरू की गई है इस योजना अगर BOCW यानी लेबर कार्ड पंजीकर्त मजदूर कि भी दुर्घटना में घायल हो जाते है या म्रत्यु हो जाती है तो परिवार को सहायता राशी दी जाती है

जिसमे दुर्घटना में होने पर सामान्य मर्त्यु होने पर अलग अलग दी जाते है मजदूरो के लिए पहले इस तरह की तिन तरह की योजना शुरू की गई थी | जिनमे सबसे लिए अलग अलग आवेदन किए जाते थे | अब राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना में बदलाव कर एक सरल योजना का निर्माण किया गया है |

जिससे आवेदन प्रकिरिया को सरल किया गया है | राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना का लाभ लेने के लिए अब एक बार आवेदन करना होता है और इस योजना का लाभ मिलता है | अगर किसी भी दशा में मद्जुर कि मर्त्यु हो जाती है तो 5 लाख तक का अलभ मिलता है इस आर्टिकल में हम इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी जानेगे जिसमे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना होगा क्या क्या पात्रता है और क्या क्या लाभ मिलेगा कब मिलेगा आदि जानकारी हमारे दावारा आपको बता दी जाएगी | Labour Card Durghatna Ghayal Yojana

राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना के लाभ

  • दुर्घटना में मर्त्यु होने पर 5 लाख तक का लाभ दिया जाता है |
  • दुर्घटना में स्थाई पूर्ण अपंगता होने पर 3 लाख रु की सहायता राशी दी जाती है जिसमे होने हाथ या पाँव या दोनों आख का अपंग होने पर |
  • आंशिक अपंगता होने पर 1 लाख रु की सहायता राशी दी जाती है जिसमे एक हात या एक पाँव अपांग होने पर |
  • गंभीर रुप से घायल होने पर 20 हजार रु कि सहायता राशी दी जाती है |
  • साधरण रूप से घायल होने पर 5 हजार रु की सहायता राशी दी जायगी |
  • निर्माण श्रमिक की सामान्य मर्त्यु होने पर 75 हजार रु की सहायता राशी दी जायगी |
  • इसके साथ आपको बता दे इस योजना के लाभ के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष राशी का लाभ भी दिया जायगा |

राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना की पात्रता

  • 18- 60वर्ष के निर्माण श्रमिक इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • निर्माण श्रमिक लेबर विभाग में पंजीकर्त होना चाहिय (लेबर कार्ड बना होना चाहिय) |
  • श्रमिक इस योजना के लिए नियमित रूप से अंशदान करता होना चाहिय |
  • इस योजना के आवेदन के 3 – 6 महीने पहले श्रमिक ने अंशदान किया है |
  • 2 हिताधिकारी निर्माण श्रमिक जिनका धारा 12 के अन्तर्गत मण्डल में पंजीयन हो चुका है और जो अपना अंशदान नियमित रुप से जमा करवा रहे है। हिताधिकारी की मृत्यु की दषा में, नियमित अंषदान जमा कराने की समय-सीमा में 3 माह की शिथिलता होगी। (अधिसूचना दिनांक 21.09.2015 द्वारा संषोधित ) |

Labour Card Durghatna Ghayal Yojana

राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना केलिए आवश्यक दस्तावेज़

  • जीकर्त मजदुर का लेबर कार्ड
  • आधार कार्ड अनिवार्य
    राजस्थान जन आधार कार्ड
  • मर्त्यु होने पर मर्त्यु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते कि पहले पेज की कॉपी जिसमे अकाउंट नंबर व IFSC Code दर्ज हो
  • दुर्घटना में घायल होने पर प्रमाण पत्र
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • श्रमिक कि फोटो

राजस्थान श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओ की लिस्ट

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना – घर बनाने के लिए व शोचालय बनाने के लिए 1.50 लाख रु सहायता राशी दी जाती है |
  • प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – महिला के दो प्रसव पर 16000-16000रु की सहायता राशी दी जाती है |
  • शुभशक्ति योजना राजस्थान – दो बेटियों के शादी पर 55,000- 55,000 रु दिए जाते है |
  • निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना – टूलकिट के लिए 2000रु की सहायता राशी दी जाती है |
  • (आवेदन) श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना – दो बच्चो को कक्षा 6 से 12thडिग्री दिप्लम तक छात्रवृत्ति दी जाती है |
  • सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना – 1 लाख रु सहायता राशी व अन्य सुविधा |
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना – फ्री बिमा योजना का लाभ |
  • श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना – जीवन व भविष्य का लाभ में दिया जाता है |
  • राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना – म्रत्यु होने पर 2 लाख रु घायल होने व अपंगता होने पर सहायता राशी |

Rajasthan Durghtna मृत्यु या घायल योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • Rajasthan दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप SSO पोर्टल पर जाए |
  • जहा आपको SSo Login करना है अगर आपके पास SSO ID Password नहीं है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करे और ID password बनाए |
  • इसके बाद आपको SSO पोर्टल लॉग इन करना है जो इस तरह से किया जायगा |

दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Rajasthan Accident Death or Injury Scheme, राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना ऑनलाइन पंजीयन, Rajasthan Labor Card Accident Death or Injury Scheme

  • यहा आपको रजिस्ट्रेशन के लिए Registration पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको फिर से इसी पेज पर आकर लॉग इन करना है जिसमे ID password और कैप्च कोड दर्ज करने है और लॉग इन करना है |
  • अब आपके सामने SSO डैशबोर्ड ओपन होगाजो इस तरह का होगा |

दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Rajasthan Accident Death or Injury Scheme, राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना ऑनलाइन पंजीयन, Rajasthan Labor Card Accident Death or Injury Scheme

  • यहा आपको सर्च करना होगा LDMS जिसके बाद आपके सामने LDMS का लोहो आ जायगा जो आप इस इमेज में देख सकते है
  • आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने राजस्थान लेबर विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायगी जो इस तरह कि होगी |

दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Rajasthan Accident Death or Injury Scheme, राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना ऑनलाइन पंजीयन, Rajasthan Labor Card Accident Death or Injury Scheme

  • यहा आप देख सकते है आपको यहा पर सबसे पहले BOCW Welfare Board पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके Apply for Scheme पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने राजस्थान लेबर की सभी योजना की सूचि ओपन होगी जिसमे आपको ऑनलाइन फॉर्म व ऑफलाइन फॉर्म मिलेगा सबसे पहले आपको ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना है |

दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Rajasthan Accident Death or Injury Scheme, राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना ऑनलाइन पंजीयन, Rajasthan Labor Card Accident Death or Injury Scheme

  • यहा से सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड करे जिसके बाद आपको हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014 लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायगा जो इस तरह का होगा |

दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Labour Card Durghatna Ghayal Yojana, राजस्थान लेबर कार्ड दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना, Rajasthan Accident Death or Injury Scheme, राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना ऑनलाइन पंजीयन, Rajasthan Labor Card Accident Death or Injury Scheme

  • इस ऑनलाइन फॉर्म में सबसे पहले आपको लेबर कार्ड नंबर दर्ज करना है Beneficiary Registration Number वाले ऑपन में
  • इसके बाद आपको अपने जन आधार कार्ड संख्या दर्ज करनी है और सदस्य का नाम सेलेक्ट करना है अब उसके आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है |
  • अब निचे अन्य सामान्य जानकारी दर्ज अर्नी होती है और लास्ट में आपको बैंक खाता जानकारी जिसमे खाता धारक का नाम बैंक खाता संख्या IFSC Code आदि और लास्ट आपको Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायगा जिसके बाद आवेदन जैसे ही अप्प्रूव होता है आपके मोबाइल नंबर पर SMS आ जायगा और सहायता राशी बैंक खाते में आ जायगी |
  • इसी तरह आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है |

Labour Card Durghatna Ghayal Yojana

Accident Death or Injury Scheme Offline Application Form Download

  • इस फॉर्म के तिन पेज होते है पहले पेज को सभी योजना के लिए भरना अनिवार्य है बाकि पेज में योजना के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होती है |
  • इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को फॉलो करे जिससे इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना

राजस्थान लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर आप इस योजना के लिए सहायता प्राप्त कर सकते है Phone: 0141-2450793

Email :- labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

राजस्थान लेबर कार्ड से जुड़े कुछ सवाल ओर उनके जबाब

Q: 1 लेबर कार्ड के फायदे ?

उतर – लेबर कार्ड से मजदूरो को घर बनाने के लिए सरकार की और से सहायता राशी दी जाती है बच्चो छात्रवृत्ति दी जाती है बेटियों की शादी पर सहायता राशी दी जाती इसके अलावा दुर्घटना होने पर सहायता राशी दी जाती है इसके अलवा भी कई तरह के लाभ लेबर कार्ड के तहत दी जाते है |

Q: 2 लेबर कार्ड कोन बना सकता है ?

उतर – कोई भी मजदुर जिसने असंगठित क्षेत्र में एक वर्ष में 100दिन कार्य किया है वो लेबर कार्ड बनवा सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है |

Q: 3 राजस्थान लेबर कार्ड की अधिकारी वेबसाइट क्या है ?

उतर – Rajasthan Labour Card Website – labour.rajasthan.gov.in है जहा आप राजस्थान लेबर कार्ड सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Q: 4 राजस्थान लेबर कार्ड फीस कितनी है ?

उतर – राजस्थान लेबर कार्ड की फीस 90 रु है इसके अलावा लेबर कार्ड प्रिंट करने के 11 रु फीस लगती है

यह भी पढ़े

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button