सरकारी योजना

Labour Card Status – मजदूर कार्ड लाभार्थी लिस्ट ऐसे देखें

Labour Card Status - मजदूर कार्ड लाभार्थी लिस्ट ऐसे देखें 2021-22, मजदूर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे,

Labour Card Status – मजदूर कार्ड लाभार्थी लिस्ट ऐसे देखें

Labour Card Status – मजदूर कार्ड लाभार्थी लिस्ट ऐसे देखें 2021-22, मजदूर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे, मजदूर कार्ड लाभार्थी सूची, लेबर कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे आदि पूरी जानकारी इस पोस्ट मे पढे ।

Majdur Card Status

आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की आप मजदूर कार्ड का स्टेटस कैसे देखे, मजदूर कार्ड लिस्ट कैसे देखे, लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, Shramik Card List/Labour Card List/ Majdur Card List कैसे देख सकते है । आदि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे बताई गई है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

मजदूर कल्याण विभाग अपने पोर्टल पर लेबर लिस्ट प्रकाशित करता है जिसे आप मजदूर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है, जिन मजदूरो ने इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मजदूर कार्ड स्थिति देख सकते हैं ।

मजदूर कार्ड योजना ( Majdur Card Yojana )-

भारत सरकर द्वारा सभी राज्यो मे मजदूर कार्ड ( Majdur card ) योजना को शुरू किया गया है । देश मे ऐसे सभी मजदूर वर्ग के लोग जो दैनिक मजदूरी करते है या नरेगा मे काम करते है । या फिर कंही पर मजदूरी करते है तो वे अपना मजदूर कार्ड बनवाकर मजदूर कार्ड का लाभ ले सकते है । लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ( Majdur Card) बनवाने के बाद आप सरकार की कई योजनाओ का लाभ उठा सकते है । यह योजना भारत के हर राज्य में चलाई गई है, इसलिए हर राज्य में मजदूर कार्ड बनवाने के अलग-अलग नियम है ।

मजदूर कार्ड योजना ( Majdur Card Scheme )-

किसी भी राज्य के मज़दूर / श्रमिक के पास अगर मजदूर कार्ड / लेबर कार्ड होगा तो उनके परिवारों को आवास योजना, बीमा योजना, स्वास्थ्य से सम्बंधित योजना, राशन कार्ड योजना, और प्रसूति सहायता आदि जैसी योजनाओ का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा । मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है ।

मजदूर का लाभ लेने के पात्र कौन-कौन है-

  • लोहार
  • टाइल मिस्त्री
  • राज मिस्त्री हेल्पर
  • सीमेंट घोल मिक्सर
  • रोलर चालक
  • बढ़ई
  • भवन निर्माण कारीगर
  • अकुशल कारीगर
  • भवन निर्माण कारीगर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
  • मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
  • कंक्रीट मिक्सर
  • केन्द्रित और लोहे का बांधना
  • सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक
  • इसके अलावा मनरेगा मजदुर भी लेबर कार्ड बना सकते है पोधा रोपण व
  • वानिकी मजदूरो को छोड़ कर

मजदुर कार्ड योजना के लाभ, लेबर कार्ड के फायदे क्या है जानिए-

मजदुर कार्ड योजना के तहत कई तरह की योजनाोओ का लाभ दिया जाता है। ताकि दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की स्थिति सुधर सके।

  • छात्रवृति योजना – निर्माण मजदूर शिक्षा और कौशल विकास योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को 8 हजार से 25 हजार की सहायता मिलती है।
  • जीवन बीमा योजना – मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अलग अलग तरह की बीमा योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
  • खाद्यान्न योजना – लाभार्थी को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 रुपये किलो गेहूं प्रदान किया जाता है।
  • प्रसूति सहायता योजना – महिला मजदूर या फिर मजदूर की पत्नी के दो प्रसव के लिए सरकार की तरफ से सहायता राशि मिलती है।
  • कन्या योजना – अगर मजदूर कार्ड धारी के घर लड़की होती है, तो उसे 50 हजार रुपये तक की सहायत प्रदान की जाती है।
  • आवास योजना – मजदूर कार्ड धारी को आवास बनाने के लिए सरकार से सहायता मिलती है।
  • टूल किट योजना – मजदूरों के उपयोग में आने वाले सामान को खरीदने के लिए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता।

लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

Majdur Card –  के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको मजदूरी कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें, एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को श्रम विभाग कार्यालय में जमा करा दें।
  • इस प्रकार आप मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो

Majdur Card Yojana List ऑनलाइन कैसे देखे ( Shramik Card Status )-

मजदूरी कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • राजस्थान के लिए – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main
  • मध्य प्रदेश के लिए – http://shramiksewa.mp.gov.in
  • उत्तर प्रदेश के लिए – www.uplabour.gov.in
  • बिहार के लिए – http://labour.bih.nic.in
  • असम लेबर कार्ड – https://online.assam.gov.in/web/landemp
  • छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड – https://cglabour.nic.in/
  • गुजरात लेबर कार्ड – http://www.labour.gujarat.gov.in/
  • हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड – http://himachal.nic.in/employment/
  • पंजाब मजदूरी कार्ड – http://pblabour.gov.in/
  • उत्तराखंड श्रमिक कार्ड – http://labour.uk.gov.in/
  • दिल्ली लेबर कार्ड – http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_labour/Labour/Home/
  • हरियाणा श्रमिक कार्ड – http://hrylabour.gov.in/
  • झारखण्ड श्रमिक कार्ड – http://www.niyojanprashikshan.nic.in/#page=page-1
  • महाराष्ट्र श्रमिक कार्ड – http://mahakamgar.gov.in/MahLabour/lc-index.htm
  • जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड – http://jklabouremp.nic.in/
  • आंध्र प्रदेश श्रमिक कार्ड – http://labour.ap.gov.in/
  • अरुणाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड – http://arunachalpradesh.gov.in/csp_ap_portal/labour-employment-website-launched.html
  • गोवा श्रमिक कार्ड – https://www.goa.gov.in/departments/labour.html
  • कर्नाटक श्रमिक कार्ड – http://labour.kar.nic.in/
  • केरल श्रमिक कार्ड – http://www.lc.kerala.gov.in/
  • मणिपुर श्रमिक कार्ड – http://manipur.gov.in/?page_id=1643
  • मेघालय श्रमिक कार्ड – http://dectmeg.nic.in/
  • नागालैंड श्रमिक कार्ड – http://labourngl.nic.in/
  • उड़ीसा श्रमिक कार्ड – http://www.labdirodisha.gov.in/
  • सिक्किम श्रमिक कार्ड – http://sikkimlabour-gos.org/Default.aspx
  • तमिलनाडु श्रमिक कार्ड – http://www.labour.tn.gov.in/
  • त्रिपुरा श्रमिक कार्ड – http://labour.tripura.gov.in/
  • अंडमान और निकोबार श्रमिक कार्ड – http://labour.and.nic.in/
  • दादर और नगर हवेली श्रमिक कार्ड – http://www.dnh.nic.in/Departments/Labour.aspx
  • पांडिचेरी श्रमिक कार्ड – http://labour.pondicherry.gov.in/
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपने जिलें का नाम, क्षेत्र का प्रकार (शहरी या
  • ग्रामीण), पंचायत समिति और ग्राम पंचायत भरना है
  • उसके बाद आपको खोजे विकल्प पर क्लिक करना है

क्लिक करने पर आपके सामने श्रमिक कार्ड लिस्ट खुलेगी जिसमे कई कॉलम खुलेंगे जैसे की नाम, लाभार्थी के पिता/पति का नाम, पता, आवेदन की स्थिति, वैधता की तारीख, रदद करने वाला अधिकारी, रदद करने का कारण, रदद करने की तारीख, विचारधीन अधिकारी का नाम, आवेदक क्रमांक, कार्ड जारी करने की दिनांक, और सम्बंधित संस्था का नाम या अधिकारी का नाम आदि।

आपको इस सूचि में अपना नाम खोजना है।

यदि आपका नाम इस सूचि में है तो आपको मजदूर कार्ड 2021-22 की सभी सेवाओं और योजनाओ का लाभ मिलेगा

मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( योग्यता, नियम व शर्ते )-

यदि आप मजदूर कार्ड बनवाना चाहते है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।

  • मजदूर कार्ड फार्म
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड (या जो आपके राज्य में चलित हो)
  • एक फोटो पासपोर्ट साइज

मजदूर कार्ड योजना स्टेटस 2021, मजदुर कार्ड योजना सूची में नाम कैसे देखे

लेबर कार्ड लिस्ट नाम और स्टेटस देखने के लिए आपको निचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा और अपना जिला सलेक्ट करना होगा।
  • तत्पश्चात आपको अपने एरिया का प्रकार में शहरी और ग्रामीण जैसा भी हो चुनना है।
  • फिर पंचायत समिति और उसके बाअद ग्राम पंचायत सेलेक्ट करकर “खाेजें” पर क्लिक करना है।

 

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button