लाइफस्टाइल

भिंडी की सब्जी एसे बनाए, नोट करे भिंडी की सब्जी बनाने की विधि ओर सामग्री

स्वाद और सेहत से भरपूर भिंडी की सब्जी बच्चों और बड़ों सबको बहुत पसंद आती है

भिंडी की सब्जी एसे बनाए, नोट करे भिंडी की सब्जी बनाने की विधि ओर सामग्री

Make bhindi ki sabzi like this, note the method and ingredients of okra ki sabzi

भिंडी की सब्जी एसे बनाए

How to make bhindi curry

स्वाद और सेहत से भरपूर भिंडी की सब्जी बच्चों और बड़ों सबको बहुत पसंद आती है इसे आप ब्रेकफास्ट में लंच में या डिनर में कभी भी बना सकते हैं हम एकदम खिली खिली भिंडी की सब्जी बनाते हैं।

भिंडी की सब्जी बनाने की विधि

how to make bhindi curry

  • सबसे पहले दो से तीन बार भिंडी को पानी से अच्छे से धो कर एक छन्नी में निकाल कर रख दें जिससे कि उसका सारा पानी सूख जाए या भिंडी को किसी कॉटन के कपड़े से अच्छे से पोंछ ले।
  • अब भिंडी का आगे (डंठल) और पीछे का थोड़ा-थोड़ा भाग काट कर निकाल दे भिंडी को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें प्याज को भी लंबा-लंबा लच्छेदार काट लें।
  • एक कड़ाही में तीन से चार चम्मच तेल गरम होने दे तेल के गर्म होने पर उसमें जीरा हींग अजवाइन डालकर हल्का सा भूने फिर कटा हुआ प्याज डाले।
  • भिंडी को 7 से 8 मिनट तक बिना ढके हुए इसी तरह से पकने दें जब भिंडी 70% तक पक जाए स्वाद के अनुसार नमक डालें और फिर से 3 से 4 मिनट तक धीमी आंच में पकने दें।
  • अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर प्याज के सुनहरा होने तक भूने बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें फिर उसमें कटी हुई भिंडी डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • जब भिंडी अच्छे से पक जाए तो लास्ट में एक चम्मच धनिया पाउडर आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें मसाले डालकर 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच में पकाएं( अगर आप गरम मसाला पसंद करते हैं तो इसमें आप आधा चम्मच गरम मसाला भी डालें।
  • भिंडी की बहुत ही स्वादिष्ट सूखी सब्जी बन के तैयार है आप इसे गरमा गरम रोटी पूरी या पराठे के साथ खा सकते हैं
  • आप चाहे तो इसे दाल के साथ साइड डिश के रूप में भी बना सकते हैं।
  • भिंडी की ये खिली खिली सब्जी सबको बहुत पसंद आएगी ।

भिंडी की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Ingredients needed to make Bhindi curry

  • 500 ग्राम भिंडी
  • 2 मीडियम साइज की प्याज
  • 3-4कटी हुई हरी मिर्च
  • 1/2चम्मच अजवाइन
  • 1छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वाद अनुसार नमक
  • 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 4 बड़े चम्मच सरसों का तेल
  • 1 पिंच हींग
  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया

 

Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button