गांव के लाल ने बैंगलुरू में दिखाया कमाल
राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले धावक अमर सिंह का स्वागत

जयपुर के चौमूं से खबर
गांव के लाल ने बैंगलुरू में दिखाया कमाल
राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले धावक अमर सिंह का स्वागत
सर्विस में रहते हुए संसाधनों के अभाव में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
विधायक शर्मा ने धावक के घर पहूंचकर किया स्वागत
धावक अमर सिंह जालधंर में वायुसेना में टेक्निकल सोल्जर पद है तैनात
चीथवाड़ी के नाड़ा की ढाणी में खुशी का माहौल
विधायक रामलाल शर्मा ने घर पहंचकर दी शुभकानाएं
जयपुर जिले के चौमूं उपखण्ड के नाडा की ढाणी चीथवाड़ी निवासी धावक अमर सिंह ने नौकरी में रहते हुए संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।इलाके के लोग अमर को बधाई देने के लिए घर पहूंच रहे हैं।तो वही जनप्रतिनिधियों ने भी घर पहूंचकर शुभकानाएं दी है। आज विधायक रामलाल शर्मा ने उनके घर पहुंच कर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया, और शुभकामनाएं दी। विधायक शर्मा ने बताया कि धावक अमर सिंह ने पंजाब के जालधंर में वायुसेना में टेक्निकल सोल्जर पद पर तैनात रहते हुए 7 अगस्त शाम 6 बजे से 8 अगस्त शाम 6 बजे तक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय युवा केंद्र स्टेडियम विद्यानगर बैंगलोर की धरती पर 24 घंटे में 240.80 किमी दौड़ कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर भारत देश में नाम रोशन किया है। ये चीथवाड़ी ग्राम पंचायत के लिए ही नही अपितु सम्पूर्ण चौमू विधानसभा के गौरव की बात है। विधायक शर्मा ने आने वाले 2024 के ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस पर अवसर पर धावक अमर सिंह ने विधायक रामलाल शर्मा व आगन्तुकों का आभार जताया।