सरकारी योजना

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2021-22 ऑनलाइन आवेदन, बेरोजगारी भत्ता लाभार्थी सूची

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2021-22 ऑनलाइन आवेदन, ( Berojgari Bhatta Rajasthan )बेरोजगारी भत्ता लाभार्थी सूची

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2021-22 ऑनलाइन आवेदन, बेरोजगारी भत्ता लाभार्थी सूची-

बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान- Unemployment Allowance Scheme Rajasthan

राज्य के बेरोजगार युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का संचालन कर रही है. आइए जानते हैं बेरोजगार भत्ता योजना राजस्थान का लाभ कैसे मिलेगा, प्रदेश के बेरोजगार युवकों को राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा है. बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान 2021 का लाभ प्रदेश के बेरोजगार लोगों को दिया जा रहा है. जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है. लेकिन उसके पश्चात उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है. ऐसे युवकों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का गठन किया है.

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2021 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवकों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2021 की शुरूआत की है. बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान 2021 के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए और बेरोजगार युवतियों को 3500 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ ऐसे युवाओं को दिया जाएगा. जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है. ऐसे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता बेरोजगारी भत्ता के रूप में की जाएगी.

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2021 का उद्देश्य-

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवकों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2021 की शुरूआत की है. बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान 2021 के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए और बेरोजगार युवतियों को 3500 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ ऐसे युवाओं को दिया जाएगा. जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है. ऐसे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता बेरोजगारी भत्ता के रूप में की जाएगी.

Rajasthan Berojgari Bhatta 2021-

योजना का नाम
बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्य
राजस्थान
योजना के लाभार्थी
शिक्षित बेरोजगार युवा
लाभ कितना मिलेगा
लड़कों को – 3000लड़कियों को – 3500
आवेदन कैसे होगा
ऑनलाइन

बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान 2021 लाभ लेने के लिए पात्रता-

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवकों को Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021 का लाभ प्रदान करने के लिए कुछ पात्रता भी निर्धारित की है. जिसके अनुसार बेरोजगारी भत्ते का वितरण किया जाएगा. सभी पात्रता और योग्यता नीचे दी गई है.

  • बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी व्यक्तियों को ही दिया जाएगा.
  • कम से कम 12वीं Pass Student होना चाहिए.
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • 12वीं के बाद सभी उपलब्ध कोर्स करने वालो को भी मिलता हैं. जैसे B,ED, Nursing Students,आदि.
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय कुल मिलाकर 3 लाख से कम होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाला आवेदक किसी भी प्रकार से रोजगार युक्त नहीं होना चाहिए.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है.

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदन कर्ता की वोटर आईडी
  • व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मार्कशीट की फोटो
  • आवेदन करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए
  • भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड होना आवश्यक है

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021 Online Apply, बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नोट – यदि आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म 2021 भरना नहीं आता है, तो आप-पास के किसी ई-मित्र सेंटर से आवेदन करें.

अदर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए खुद आवेदन करना चाहते हैं.

तो इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं जिसको फॉलो करके आप बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं.
  • इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Unemployment Allowance ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इसके ड्राप डाउन मेनू में Apply आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आप को पहले इस वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा.
  • इसलिए आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा.
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह कुछ आप्शन ओपन हो कर आयेंगे,
  • इसमें आपको भामाशाह कार्ड का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा.
  • भामाशाह पर क्लीक करने के बाद यदि आपके पास भामाशाह कार्ड हैं तो E कार्ड पर ID लिखें.
  • यदि भामाशाह कार्ड अभी नहीं आया तो भामाशाह रसीद पर लिखे Enrollment number को यहां लिखें. दोनो में से किसी एक को लिखना हैं.
  • उसके बाद Next पर click करें.
  • अब आपके कार्ड में से जिसका आवेदन भरना हैं उसके नाम को चुने.
  • उसके बाद आपके भामाशाह कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बरों पर SMS जायेगा, उसमें OTP Number आएगा वह नम्बर यहां लिखें.और next पर click करें।
  • इसके बाद में आपको अपना नाम लिखकर उसके आगे आपका मोबाइल नम्बर लिखना हैं. यह आपका यूजर नेम होगा.
  • जैसें – OPS999999999। ओर सही के बटन पर ओके करें. इसके बाद Next पर OK करें.
  • अब आपके (भामाशाह कार्ड में रजिस्टर) मोबाइल नम्बर पर SMS जायेगा.
  • अब वापस SSO.Rajasthan.gov.in जाकर आपको अपने यूजरनेम ओर SMS में दिये पासवर्ड से Login करना हैं.
  • वेबसाइट में नीचे फोटो भी होगी. जिसमें दिये गये Number भी लिखना हैं.
  • यहाँ आपको अपने पासवर्ड को चेंज करना होगा.
  • 1. अब आपको SMS में दिये पासवर्ड को लिखना हैं.
  • 2. New password में आपको पहला अक्षर बडा और नंबर के साथ स्पेशल करैक्टर भी यूज करना है
  • 3. जैसे – OPS@12346। Retype Password में भी वहीं लिखे जो आपने ऊपर लिखा हो और Change पर OK करें.
  • अब आपको रजिस्टर करने के बाद अपने नए लॉगिन ID और पासवर्ड के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन करना है. और Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021 का फार्म भरकर सबमिट करना है.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा.
  • जिसमें आपको सबसे उपर आपकी फोटो के दांये तरफ? सफेद रंग के बटन पर OK करें. अब Profile Update पर OK करें.
  • यहाँ आपको सबसे पहले अपनी Email ID लिखना है. और Next पर Ok करें.
  • इसके आपकी ईमेल OTP आएगा आपको अपनी ईमेल में इसे चेक करके यहाँ भरना है. यदि आपको मेल नहीं मिल रही तो Email Id के Spam Folder में चेक करें.
  • OTP भरने के बाद अब दाये तरफ के OK बटन परक्लीक करें.
  • आप एक मोबाइल नम्बर को सिर्फ एक ही Profile में यूज कर सकते हैं. अत: Mobile Number लिखें ओर OK करें.
  • अब आपको SMS में उपलब्ध OTP Number को लिखें. ओर दांये तरफ के OK बटन पर क्लीक करें.
    इसके बाद Update पर OK करें.
  • अब आपको Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021 का आवेदन भरना हैं.
  • अत: जहाँ Employment लिखा हैं,वहां पर क्लीक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपको job seekers पर क्लीक करना है.
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको New Registration पर क्लीक करना है.
  • अब यहाँ आपको अपनी पूरी जानकारी भरना है. फोटो 20kb से कम में अपलोड़ करे. Area/NCO कोड क्या हैं.
  • आपकी शैक्षिक योग्यता क्या हैं. जैसे – आप 12वीं Pass हैं तो Secondary लिखकर सर्च करें. इसके बाद Secondary 12वीं पर OK करें.
  • Area/NCO में यह सर्च करें = 10वीं वालें Matriculation, 12वीं वाले Secondary, Degree वाले Graduation, M.A या PG वाले Post Graduation, Diploma वालें Diploma और अन्य लोग कुछ न लिखकर सर्च बटन पर OK करें.
  • सभी जानकारी सही सही भरकर Form Submit करे.
  • अब आपको Final Submit करना है.
  • Final Submit करने के बाद आपको वापस SSO.Rajasthan.gov.in पर आकर अपने Username और Password से लोगिन करके, Employment पर क्लीक करें.
  • यहाँ आप अब Hindi पर क्लीक करें. अब जॉब सिकर प्रोफाइल पर क्लीक करें.
  • और जानकारी भरें साथ में अपड़ेट भी करें अब यहां सारी जानकारी भरनें के बाद Print करे लें.
  • सारी जानकारी भरने के बाद अब http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/JobSeekerRegistrationCard.aspx पर जाकर कार्ड प्रिंट करें.
  • दोनों प्रिंट किये कागजों के साथ अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी के साथ संलग्न करके अपने जिले के रोजगार कार्यालय में जाकर जमा करें.
  • अपने साथ में सभी ओरिंजनल कागज ले जाना न भूलें.
  • अब आपका फॉर्म अप्रूव होने के बाद आपको आपके Account में 3000-3500 रुपये मिलने लग जायेंगे.
Join -चौमूं की छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चौमूं सिटी न्यूज़ - ब्रेकिंग न्यूज़, टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें -

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button