पपीता शेक जूस पीने के फायदे , एसे करे सेवन सही तरीका
पपीते में विटामिन सी, विटामिन ई जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पपीते के अंदर मौजूद होते हैं

पपीता शेक जूस पीने के फायदे , एसे करे सेवन सही तरीका
Benefits of drinking papaya shake juice, consume it the right way
पपीते में विटामिन सी, विटामिन ई जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पपीते के अंदर मौजूद होते हैं, जिस वजह से आपका इम्यून सिस्टम और बेहतर होता है
गर्मी के मौसम में ज़्यादा से ज़्यादा पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आप इस मौसम में पपीते का शेक ट्राई कर सकते हैं. पतीता वैसे भी स्वास्थ्य की दृष्ठि से काफी फायदेमंद होता है, लेकिन दूध के साथ इसका शेक बनाकर पीने से इसके स्वास्थ्य लाभ और बढ़ जाते हैं
वज़न को कम करने से लेकर डाइबिटीज के मरीज़ों तक के लिए पपीते का शेक फायदा पहुंचाता है. इस शेक के अंदर मैग्नीशियम, विटामिन सी, विटामिन बी, फ्लेवेनॉइड्स और फाइबर मौजूद होते हैं. जिससे पाचन तंत्र तो बेहतर रहता ही है साथ ही आपकी त्वचा की सेहत भी पपीते के शेक से बेहतर होती है वजन करने में करता है मदद करता है पपीता शेक जूस
पपीता के शेक के इस्तेमाल से बढ़े हुए वजन को कम किया जा सकता है
पपीते में फाइबर होता है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. पपीते में प्रोटीन समेत अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं
इस शेक को पीने के बाद आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है,
जिस वजह से आप बढ़ते हुए वज़न पर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं
पपीता शेक जूस पीने से स्किन पर आती है चमक
Drinking papaya shake juice brings glow on the skin
पपीता शेक आपकी डेड स्किन को दूर करता है
जिस वजह से आपकी स्किन में निखार आता है. स्किन के बंद पोर्स खुलने की वजह से आपकी स्किन पर चमक लाता है
पपीता शेक पीने से शरीर की सूजन मे होता है फायदेमंद
Drinking papaya shake is beneficial in inflammation of the body
पपीते के शेक के अंदर एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण होता है. जिसकी वजह से सूजन या शरीर दर्द की समस्या में राहत मिलती है. पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है जो सूजन को खत्म करने में मदद करता है. इम्यून सिस्टम होता है बेहतर विटामिन सी, विटामिन ई जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पपीते के अंदर मौजूद होते हैं, जिस वजह से आपका इम्यून सिस्टम और बेहतर होता है
पपीता शेक पीने से पाचन तंत्र मज़बूत होता है
Drinking papaya shake strengthens the digestive system
पपीते में मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र को बेहतर रखता है. ये आसानी से पच जाता है और आपको कब्ज की समस्या नहीं होती. पपीते के अंदर ऐसे डोरकेकटेरएंजाइम मौजूद होते हैं जो आपके पेट में गैस बनने से रोकते हैं. अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप डॉक्टर की सलाह ले
यह भी पढे:-
गन्ने का रस पीने के फायदे, यह है सेवन करने का सही तरीका
केले का जूस पीने के फायदे, एसे करे सेवन सही तरीका
अनार का जूस पीने के फायदे , एसे करे सेवन सही तरीका
आम का जूस पीने के फायदे , एसे बनाए आम का जूस