आनंद हॉस्पिटल चौमूँ
Anand Hospital Chomu
Address:- Badan Pura, Chomu, Rajasthan 303702
Hours
Open 24 hours
Phone NO :- 098291 41006
Address:- Badan Pura, Chomu, Rajasthan 303702
Open 24 hours
Phone NO :- 098291 41006
Address: Badan Pura, Chomu, Rajasthan 303702
Hours:
Open 24 hours
Phone: 098291 41006
शहर के आनंद हॉस्पिटल के वरिष्ठ पेट रोग एवं ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉ. एनके अग्रवाल को डॉक्टर डे के आयोजन पर जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल सभागार में चिकित्सा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड कार्यक्रम जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, एमएलए रफीक खान, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा थे। गौरतलब है कि आनंद हॉस्पिटल के डॉ. एनके अग्रवाल ने चौमू एवं ग्रामीण क्षेत्र में पहली नवजात शिशु ईकाई एवं शिशु रोग विभाग की स्थापना की। राजस्थान का ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना की। जिससे ग्रामीण मरीजों को खून के लिए आपातकालीन स्थिति में जयपुर नहीं जाना पड़े। डॉ. अग्रवाल द्वारा लगातार 13 वर्षों से निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क एंबुलेंस सेवा खाटू श्याम मेले के दौरान नेशनल हाईवे अनंतपुरा, गोविंदगढ़ पर दे रहे हैं ।डॉ. अग्रवाल ने चौमू क्षेत्र में कई जटिल ऑपरेशन कर चौमू क्षेत्र का नाम रोशन किया है।